क्षेत्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन जून में, पोस्टर व वेब साइट लांच

268

रांची : झारखंड के फ़िल्म निर्माताओं को फ़िल्म विद्या के माध्यम से यहाँ की ऐतिहासिक और पौराणिक संस्कृति को देश – दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए चित्रपट नामक संस्था ने राज्य में पहली बार फ़िल्म फेस्टिवल आयोजन करने की घोषणा की है, फ़िल्म फेस्टिवल जून महीने में 23 से 25 तारीख को रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा, इसके लिए रविवार को रेडीसन ब्लु होटल में चित्रपट संस्था ने पोस्टर और वेवसाइट की लॉन्चिंग की. इस फ़िल्म फेस्टिवल में झारखंड के ही फ़िल्म निर्माता भाग ले सकते हैं, इसमें भाग लेने के लिए चित्रपट संस्था के वेवसाइट पर 15 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

 

फ़िल्म फेस्टिवल में तीन श्रेणी की फ़िल्में शामिल :

फ़िल्म फेस्टिवल में तीन श्रेणी की फ़िल्में शामिल किया जाएगा, जिसमें 20 मिनट का लघु फ़िल्म, 30 मिनट का वृत्त चित्र और 10 मिनट का कैम्पस फ़िल्म को शामिल किया जायेगा,फ़िल्म फेस्टिवल में 10 विषयों पर आधारित तीनो श्रेणी के फ़िल्म को स्वीकार किया जायेगा, जिसमें जनजातीय समाज, झारखंड स्वतंत्रता संग्राम, वोकल फॉर लोकल, झारखंड का इतिहास, ग्राम विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, सामाजिक सदभाव, रोजगार सृजन, भविष्य का भारत, जैसे मुख्य विषय की शामिल किया गया है.

 

 

तीन वृत्त चित्र और कैम्पस फ़िल्म को भी पुरस्कृत किया जायेगा :

कुल दो लाख का पुरस्कार रखा गया है, सर्वश्रेष्ठ तीन लघु फिल्मों को क्रमशः 31 हजार, 21 हजार, 11 हजार नगद के साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया जाएगा, इसी तरह तीन वृत्त चित्र और कैम्पस फ़िल्म को भी पुरस्कृत किया जायेगा, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, कहानी, सिनेमेटोग्राफी, एडिटर, अभिनेता, अभिनेत्री को पुरस्कृत किया जाएगा.पोस्टर व वेवसाइट लॉन्चिंग के अवसर पर चित्रपट के अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह, सहित मुंबई से आये कई क्षेत्रीय फ़िल्मी हस्तियाँ भी मौजूद थे, जिसमें अभिनेता नन्द लाल नायक, फ़िल्म एडिटर दिलीप कुमार देव, प्रोडूसर मधुमिता लाल, समाजसेवी गोपाल झा, दीपक प्रसाद, राकेश रमन, नंदिनी गुप्ता मौजूद थे.