परिजनों का आरोप गलत टीकाकरण से हुआ 3 माह के बच्चे की मौत

271

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में गलत टीकाकरण के कारण तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में तोड़फोड़ करने लगे. वहीं परिजनों व अस्पताल कर्मियों के बीच जमकर विवाद व मारपीट हुआ. सूत्रों ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि बच्चे को गुरुवार को पेंटावेलेंट टीका लगाया गया था. जिसके 24 घंटे के अंदर ही बच्चे की मौत हो गई. बता दे की बच्चों को दिए जाने वाले इस टीके में टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, डायरिया समेत पांच बीमारियों से बचाव का कवच है. गुरुवार शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में बबलू साव के 3 माह के बच्चे को टीका लगाया गया. वहीं शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बच्चे की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बच्चे को पास के एक निजी क्लिनिक में ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम भी पहुँच कर मामले की हर तरह से जांच कर रहे है.

 

ये भी पढ़ें : टेलीपैथी के महानायक हैं पीएम नरेंद्र मोदी : संजय सेठ