COVID UPDATE : कोरोना से राहत की और जा रहा झारखंड

331

रांची : झारखंड में कोरोना पांव पसार रहा हैं. लेकिन रहत की भी खबर है कि संक्रमण जितनी तेज़ी से बढ़ रहा है उतना ही जल्दी झारखण्ड में मरीज़ रिकवर भी कर रहे हैं. बता दे कि यहां पिछले आठ दिनों में एक्टिव केस की संख्या में 64 प्रतिशत की कमी आई है.नए मरीज मिलने से अधिक पुराने मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी पिछले माह कोरोना का संक्रमण बहुत ही तेजी से बढ़ रहा था. कोरोना के मिलने वाले नए रोज के मामले 100 तक पहुंच गए थे.लेकिन राहत की खबर है कि बहुत जल्द ही अब इसका संक्रमण तेजी से कम भी होने लगा है. स्थिति यह है कि राज्य में 8,9 से लगातार कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घट रही है. एक मई से पूरे राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 511 हो गई थी जो 5 मई को घटकर 185 हो गई 28 अप्रैल से लगातार एक्टिव की संख्या घटने की स्थिति करार है. ऐसे नए मरीज मिलने से अधिक पुराने मरीज़ अब स्वस्थ्य हो रहे है. सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले माह कई नए मरीजों के मिलने के बाद भी सिर्फ एक मरीज की मौत हुई. यह मरीज भी बूढ़ा था और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित था.

 

ये भी पढ़ें : रांची में 5 रूटों पर बनेंगे स्कूल बस स्टॉप