महंगाई से देश को राहत, खुदरा महंगाई दर गिरा

महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर

97

नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था और महंगाई के मोर्चे पर पूरे भारतवासियों के लिए राहत भरी खबर आई हैं। पिछले कई दिनों से महंगाई की मार से आम आदमी पूरी तरह से त्रस्त था। लेकिन नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर घटकर आ गया है जबकि अक्टूबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.77 फीसदी रही थी।

शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में घटी महंगाई दर
ठिक एक वर्ष पहले नवंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.91 फीसदी रही थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भारी कमी आई है। नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर 4.67 फीसदी पर आ गया है जबकि अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर 7.01 फीसदी थी। न सिर्फ ग्रामीण बल्कि शहरी इलाके में भी खाद्य महंगाई दर में कमी देखी जा रही हैं।

खाद्य महंगाई में भारी गिरावट
खुदरा महंगाई दर में गिरावट की बड़ी वजह खाद्य वस्तुओं के महंगाई दर में गिरावट है। अक्टूबर 2022 में खाद्य महंगाई दर 7.01 फीसदी थी जो नवंबर में घटकर 4.67 फीसदी रह गई है। वहीं अक्टूबर में शहरी इलाकों में खुदरा महंगाई दर 6.53 फीसदी थी जो नवंबर में 3.69 फीसदी पर आ गई है। जबकि ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में 7.30 फीसदी थी जो घटकर नवंबर में 5.22 फीसदी पर आ गई है। साग-सब्जियों की महंगाई दर -8.08 फीसदी पर आ गई है। तो फलों की महंगाई दर 2.62 फीसदी रही है।