Ranchi Weather: मौसम विज्ञान केंद्र की और से राहत भरी खबर…

मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) ने झारखंड के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है, लेकिन इस समय राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है.

129

रांची : मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) ने झारखंड के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है, लेकिन इस समय राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. संथाल परगना के गोड्डा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, वहीं डालटनगंज में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां भी पिछले कुछ दिनों में कई बार पारा 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. लू को लेकर 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

  • जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार
  • मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर

 

गुरुवार को भी लू का प्रकोप जारी

झारखंड में गुरुवार को भी लू का प्रकोप जारी रहा. दोपहर में लू का प्रकोप शुरू हो गया. अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.इस बीच लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब गर्मी से राहत मिलेगी. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शुक्रवार से झारखंड में बादल छाए रहेंगे. बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.

 

शुक्रवार को झारखंड में हो सकती हल्की बारिश

शुक्रवार को बारिश हुई तो लोगों को भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 24 अप्रैल तक राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को भी बारिश की संभावना जताई थी.

 

ये भी पढ़ें : देश छोड़कर भागने वाली थी अमृतपाल सिंह की पत्नी, पुलिस ने किया गिरफ्तार