सेना की जमीन घोटाले मामले में सभी आरोपियों की रिमांड अवधि 5 दिनों के लिए बढ़ी

129

राँची : राजधानी रांची में सेना की जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार बड़गांई अंचल कर्मी सहित सात लोगों को 4 दिन की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद आज ईडी ने कोर्ट में पेश किया, ईडी के अनुरोध पर कोर्ट ने और 5 दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी, जिसके बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों से विस्तार से पूछताछ कर सकेगी, इससे रांची के पूर्व डीसी छविरंजन की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है, आप को बता दे कि छविरंजन को ईडी ने सम्मन भेज कर 21 अप्रैल को  पूछताछ के लिए बुलाया है.

 

ये भी पढ़ें :Breaking News : मध्यप्रदेश में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, आपस में टकराई मालगाड़ियां

 

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन हथियाने की साजिश

राजधानी रांची स्थित सेना की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हथियाने की साजिश रची गयी थी. जाँच के बाद ईडी ने जमीन माफिया प्रदीप बागची, बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली, इम्तियाज अहमद, तलहा खान, फैयाज खान, सद्दाम हुसैन को 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. बता दें कि ईडी ने इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और घोटाले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ पहले ही छापेमारी कर चुकी है, इसके मुख्य आरोपी प्रदीप बागची ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इस जमीन को कोलकाता के जगतबंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलीप कुमार घोष को बेची थी,  अब उसकी गड़बड़शाला परते खुलने लगी तो एक से बढ़कर एक कारनामें सामने आने लगे हैं.