नई दिल्ली: 35 साल पुरानी चर्च में चल रहा था मरम्मत का काम, अचानक गिरी दीवार

तीन मंजिला खाली इमारत की पहली मंजिल पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था।

109

नई दिल्ली  दिल्ली के शकूरपुर जी-ब्लॉक में गुरुवार सुबह एक चर्च की दीवार गिरने से एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर की पहचान बिहार के जिला बांका निवासी रघुवंश (35) के रूप में हुई।

यह भी पढ़े : लातेहार के जंगल से हथियार और विस्फोटक बरामद

डीसीपी (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि सुभाष प्लेस थाने को गुरुवार की सुबह करीब 9.45 बजे जी-ब्लॉक शकूरपुर में एक घर की दीवार गिरने की सूचना मिली। इसके बाद इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) को मौके के लिए रवाना किया गया।

डीसीपी ने कहा कि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने कहा कि उसे कई मामूली चोटें आई है। शुरुआती पूछताछ में यह पता चला कि तीन मंजिला खाली इमारत की पहली मंजिल पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। चर्च के फादर एमानुएल ने पुलिस को बताया कि यह इमारत 35 साल पुरानी थी और उन्होंने पहली मंजिल की मरम्मत का फैसला किया था। अधिकारी के अनुसार मरम्मत के काम के दौरान एक दीवार अचानक गिर गई और रघुवंश पहली मंजिल से गिर गए और उन्हें चोटें आई। इस संबंध में सुभाष प्लेस थाने में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके में स्थित बालाजी एक्शन हॉस्पिटल के निर्माणाधीन साईट पर बिल्डिंग की एक दीवार गिरी गई थी। इस हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए थे, जिसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला था कि कुछ मजदूर हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग के बेसमेंट के लिए खोदे गए क्षेत्र से पपड़ी रेत निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान साइट की दीवार ढह गई और मजदूरों के ऊपर आ गिरी। पुलिस की क्राइम टीम ने घटना स्थल का मुआयना करने बाद मृतक के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया थी और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी थी।