अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 13वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस बीच हुआ। लेकिन ये पूरा मैच रिंकू सिंह के नाम रहा। कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत के लिए अंतिम ओवर में 29 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर आया एक रन। उमेश यादव ने एक रन लेकर रिंकू सिंह को बल्लेबाजी दी। अब पांच गेंदों पर हो गए थे, 28 रन यानी एक गेंद भी खाली गया तो मैच गया। लेकिन रिंकू सिंह का इरादा कुछ और था। उन्होंने एक के बाद एक पांच गेंदों पर गगनचुंबी छक्के मारे और टीम को आईपीएल इतिहास की सबसे शानदार जीत दिला दी।
Watching this on L➅➅➅➅➅P… and we still can't believe what we just witnessed! 🤯pic.twitter.com/1tyryjm47W
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
एक वक्त पर गुजरात टाइटंस के लिए मैच काफी आसान हो गया था। बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह और उमेश यादव दोनों ही गुजरात के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन अंतिम आठ गेंदों में कोलकाता की टीम ने 40 रन बनाकर नामुमकिन को मुमकिन करके दिखा दिया।
This feeling. THIS FEELING.pic.twitter.com/pGyUNYnSqt
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
वेंकटेश अय्यर का अर्धशतक
205 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने शुरुआत के 6 ओवर में 48 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। रहमनउल्ला गुरबाज 15 और एन जगदीशन 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। उन्होंने 26 बॉल में अर्धशतक पूरा किया। यह अय्यर का छठा अर्धशतक है। अय्यर ने सीजन का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने नितिश राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।
ज्ञात रहे कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए। युवा बल्लेबाज सुदर्शन और विजय शंकर के तेज तर्रार अर्धशतक के दम पर गुजरात ने केकेआर के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से विजय शंकर ने 63 और साई सुदर्शन ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ओपनर शुभमन गिल ने 39 रनों का योगदान दिया।