बंगाल में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत

वे हेलमेट पहने हुए थे

104

कोलकाताः ठाकुरपुकुर-जोका के पास गुरुवार की सुबह 9.30 बजे  हुई सड़क दुर्घटना में एक मोटर साइकिल चालक की मौत हो गयी।  मोटरसाइकिल चालक की शिनाख्त दिप्तेंदु पात्र (41) के रुप में हुई है।

वह सोनारपुर के कोदलिया इलाके का रहने वाले थे। वे मोटर साइकिल से ठाकुरपुकुर की ओर आ रहे थे। उसी दौरान 12 सी रुट की एक बस की चपेट में वह आ गए। उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गयी और वे बस को जोरदार टक्कर मार दिए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे हेलमेट पहने हुए थे।

 

सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में हुई सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत हो गयी है। घटना बुधवार की देर रात की है। मृतकों के नाम राणा दास (28) और लव राय (27) बताये गये हैं। इनमें से एक नक्सलबाड़ी और दूसरा गंगारामपुर का निवासी था। गंगारामपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि गंगारामपुर का रहने वाला लव सिलीगुड़ी में काम करता था। सिलीगुड़ी में रहने के कारण लव की दोस्ती राणा के साथ हो गयी। बुधवार को राणा अपने एक अन्य दोस्त रोहन राय के साथ बाइक से सिलीगुड़ी से लव के घर गंगारामपुर गया था। रात में तीनों दोस्त बाइक से काली पूजा देखने निकले। देर रात तक पूजा घूमने के बाद राणा और लव रोहन को घर पर छोड़कर आ रहे थे तभी नयाबाजार इलाके में बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। घटना में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को गंगारामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।