सड़क हादसाः तीन गाड़ियां आपस में भिड़ीं, चार घायल

सभी घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है

98

रांची : राजधानी रांची के खेलगांव इलाके में सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। खेलगांव सोसाइटी के पास तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं, जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। खेलगांव हाउसिंग सोसायटी के गेट के पास तेज रफ्तार वाले कंटेनर ने सीमेंट लदे 407 वाहन और स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दिया,जिसके कारण दुर्घटना हुई।

खेलगांव ओपी प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है।