संथाली शिक्षा में भेदभाव के खिलाफ पथावरोध

पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा में जोरदार प्रर्दशन

83

पश्चिम मेदिनीपुर/ झाड़ग्राम/ पुरुलिया  : राज्य के जनजाति बहुल इलाकों में बोली जाने वाली भाषा संथाली को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में कथित  तौर पर अहमियत नहीं दिये जाने के खिलाफ बुधवार की सुबह से राज्य के जनजाति बहुल इलाकों में विरोध प्रदर्शन किये गए।

जनजाति बहुल चार जिलों पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा में सड़कों पर उतर कर हजारों की संख्या में जनजाति समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया।

इसकी वजह से चारों जिले में यातायात व्यवस्था लगभग पूरी तरह से बाधित रही। बाजार, दुकान और सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनजातियों के संगठन भारत जकात मांझी परगना महल के आह्वान पर 12 घंटे के लिए आहूत आंदोलन बुधवार की सुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 6:00 बजे तक चला।

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों की मांग है कि संथाली भाषा के लिए जनजातीय समुदाय बहुलता वाले स्कूलों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हो, वॉलेंटियर्स शिक्षकों को पार्श्व शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया जाए, प्रत्येक जिले में संथाली माध्यम के कॉलेजों की स्थापना हो, संथाली स्कूलों में विषय के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति और सटीक समय पर पाठ्य पुस्तकों का वितरण हो।

इसे भी पढ़ें गंगासागर में ममता ने केंद्र को कोसा, बोलीं 10 पैसा का बतासा देकर भी मदद नहीं करती केंद्र सरकार

इसके अलावा साधु राम चंद्र मुर्मू विश्वविद्यालय में अविलंब संथाली माध्यम में स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स चालू करने की मांग की जा रही है। इसी विश्वविद्यालय में संथाली नृत्य और गीत शुरू करने की भी मांग की गई है।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आदिवासी नेता रायसेन हांसदा ने कहा कि वर्ष 2008 से संथाली माध्यम में पठन-पाठन की शुरुआत हुई है लेकिन आज तक कोई पृथक संथाली शिक्षा बोर्ड नहीं है। कोई इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है।

कहीं स्कूल संथाली भाषा को समर्पित नहीं है। कई जगहों पर शिक्षक नहीं हैं, इसीलिए राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं ताकि सरकार हमारी मांगों को पूरा कर सकें।