कर्नाटक/रांची : देश में टमाटर की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देशभर में टमाटर की कीमतें 100-150 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं.आम नागरिकों के लिए टमाटर खाना मुश्किल हो रहा है. मंहगाई की मार के बीच हालात ये हैं कि कंपनियों ने अपने बर्गर से टमाटर को ही गायब करना शुरू कर दिया है. इन सबके बीच कर्नाटक में खेत से टमाटर चोरी होने का मामला सामने आया है. एक महिला किसान के खेत से टमाटर की चोरी का दावा किया है. हांजी आपने सही सुना, बढ़ती महंगाई में लोग अब सोने जेवरात के साथ साथ सब्जियों की भी डकैती करने लगे है.
ताज़ा मामला कर्नाटक का है. टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के हसन जिले में एक चोर एक किसान के खेत से लाखों रुपये के टमाटर लेकर फरार हो गया. टमाटर की चोरी 4 जुलाई को हुई. हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव की महिला किसान धरनी ने आरोप लगाया कि उनके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए.दो एकड़ में फसल लगी थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने दो एकड़ जमीन में टमाटर की फसल उगायी थी. वह टमाटर की फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार में बेचने की तैयारी कर रही थी लेकिन चोरों ने टमाटर चुरा लिया.
गौरतलब है कि फिलहाल बेंगलुरु में टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो से ऊपर है.इस मामले में महिला किसान धरानी ने हलेबिदु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि हमें दाल की खेती में भारी घाटा हुआ, इसलिए हमने कर्ज लिया और टमाटर उगाए. टमाटर अच्छे से उगे। खुशी की बात यह थी कि फिलहाल टमाटर की कीमत भी अच्छी मिल रही है. लेकिन चोरों ने न सिर्फ 50-60 बोरी टमाटर चुरा लिये बल्कि हमारी बाकी फसल भी नष्ट कर दी. सूत्रों के अनुसार पुलिस का कहना है कि यह पहली बार है कि उनके थाने में टमाटर चोरी का ऐसा मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है। धरणी के बेटे ने भी राज्य सरकार से मुआवजे की अपील की और जांच की मांग की.