ईडी की छापेमारी में नकद 40 लाख रुपये बरामद

यह सर्च ऑपरेशन बुधवार की सुबह से लेकर देर रात तक चला

47

कोलकाता, सूत्रकार : ईडी ने कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले में कुणाल गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद ईडी के अधिकारी ने कुणाल के रिश्तेदारों के छह ठिकानों पर छापेमारी की। यह सर्च ऑपरेशन बुधवार की सुबह से लेकर देर रात तक चला। ईडी ने बेनियापुकुर और बागुआईटी इलाकों में स्थित इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान कुणाल गुप्ता के साथियों के डेरे से भारी मात्रा में कैश बरामद किए गए हैं।

ईडी ने उनकी अकूत संपत्ति का भी पता लगाया है। उस मामले की जांच अभी भी जारी है। ईडी सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान कुल 40 लाख नकद बरामद किये गये हैं। कुणाल गुप्ता पर करीब 1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप था। उसके नाम पर लुकआउट नोटिस भी जारी की गयी थी। वह न्यूटाउन इलाके में काफी समय से एक कॉल सेंटर संचालित कर रहा था।

सीआईडी ने इस मामले में सबसे पहले कुणाल को गिरफ्तार किया था। बाद में ईडी ने उस मामले में जांच शुरू की। कुणाल की संपत्ति दुबई समेत कई देशों में पाई गई है। शिकायत की जांच के बाद ईडी को पता चला कि तकनीकी सहायता प्रदान करने के नाम पर विदेशी नागरिकों को कॉल किए जाते थे। फिर उनसे पैसे लिए जाते थे। लेकिन वस्तुतः उनके साथ बड़े पैमाने पर ठगी की जाती थी। विदेशों से मिलीं शिकायतों के आधार पर कोलकाता पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी।