रांची से हजारीबाग की ओर जा रही कार से 45.90 लाख रुपये बरामद

47

रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ चेकिंग कर रही है। इसलिए जगह-जगह चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच जारी है। इसी चेकिंग अभियान के दौरान रामगढ़ शहर के ओरमांझी टोल प्लाजा के पास एसएसटी ने जांच के दौरान एक कार से 45 लाख, 90 हजार, 500 रुपये जब्त किया है. जब्त राशि को सेल्स टैक्स की टीम को सौंप दी गई है. सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी है. इनकम टैक्स विभाग जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई करेगा. दरअसल, रांची के नामकुम इसेंटरिंग नामक हाई मास्क लाइट लगाने वाली कंपनी के डायरेक्टर राकेश सिंह हाई मास्क लगाने के लिए पेटी कॉन्ट्रैक्टर और गिट्टी-सीमेंट लेबर को पेमेंट करने के लिए रुपये लेकर कार से जा रहे थे। रामगढ़ और बोकारो में लगाए गए लो मास्क और हाई मास्क के पेटी ठेकेदारों को पेमेंट करना था। इसी दौरान रामगढ़ में चेकिंग के दौरान कार से 45 लाख 90 हजार रुपये बरामद किये गये। सबसे खास बात यह है कि उनके पर्स से नोटबंदी के बाद प्रचलन से बाहर 2000 रुपये के 21 नोट के साथ 500 रुपए के 9097 रुपए बरामद हुए हैं। हालांकि कंपनी के डायरेक्टर राकेश ने पुलिस को बताया कि नोटबंदी के दौरान ₹2000 के नोट को वह बदल नहीं सके थे। इस कारण 2000 के नोट उनके पर्स में ही रखे थे।

 

ये भी पढ़ें : बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के पुलिसकर्मी अवधेश कुमार को ईडी ने भेजा नोटिस, 13 मई को पेश होने को कहा