टन कोयला उठाओ में 850 रुपया प्रति मांगी जा रही रंगदारी
बीसीसीएल दामोदा कोलयरी के विस्थापित दलित मजदूरों का रंगबाजो के द्वारा शोषण का मामला सामने आया है।
बोकारो : बोकारो जिला के बीसीसीएल दामोदा कोलयरी के विस्थापित दलित मजदूरों का रंगबाजो के द्वारा शोषण का मामला सामने आया है। इसके विरोध मे सभी दलित मजदूर एक जुट होकर दामोदा कोलयरी प्रोजेक्ट ऑफिस के सामने नारेबाजी की और रंगबाजो के विरुध करवाई करने की मांग की है। दरअसल यह मामला 4 मार्च का है। लोकल सेल मे कोयला के लोडिंग करने वाले मजदूर काम से बैठा दिये गए है , सभी कोलयरी के विस्थापित है और दलित समाज से है। रंगबाजो के द्वारा 850 रुपया प्रति टन कोयला उठाओ मे रंगदारी मांगी जा रही है तभी वह डीओ होल्डर के ट्रक को काँटा मे लगने देंगे, जिसकी वजह से रंगबाज ट्रक को काँटा मे आने नही दे रहे है और दलित मजदुरो की रोजी रोटी पर आफत आ गयी है। इसकी शिकायत इन्होंने बेरमो विधायक अनूप सिंह , बोकारो उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी की है लेकिन रंगदारों पर कोई करवाई होता ना देख मजदूरों ने प्रोजेक्ट ऑफिसर के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया है। मामले की सूचना मिलने पर चंद्रपुरा प्रखण्ड दंडाधिकारी संदीप मधेसिया मौके पर पहुँचकर मजदूरों से उनका हालचाल लिया जिस पर दलित मजदूरों ने अपनी समस्या उनके सामने रखी है। वही मजदूरों से मिलने के बाद दंडाधिकारी प्रोजेक्ट ऑफिसर पीएसके सिन्हा से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी है। इस दौरान बोकारो झरिया ओपी थाना प्रभारी रंजीत कुमार मौजूद थे। वही दंडाधिकारी ने लोकल सेल को चालू करने और रंगदारों को चिंहित कर एफआईआर करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: मंदिर में मिला मांस का टुकड़ा…