कल बंगाल दौरे पर संघ प्रमुख  मोहन भागवत

भागवत उसी समय एआईएफएफ प्रमुख कल्याण चौबे से भी मुलाकात कर सकते हैं

47

कोलकाता, सूत्रकार : बीजेपी के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे के बाद अब स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कल (शनिवार) को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। नए वर्ष के पहले संघ प्रधान का राज्य में कई कार्यक्रम हैं। आरएसएस सूत्रों के मुताबिक, मोहन भागवत 30 और 31  दिसम्बर को बंगाल में ही रहेंगे।

इस दौरे में वे मुख्य रूप से संगठन पर चर्चा करेंगे। हालांकि, उनसे राज्य के कई बुद्धिजीवियों से भी मिल सकते हैं। जिसमें पूर्व सीबीआई अधिकारी और राज्य भर्ती भ्रष्टाचार आंदोलन के चेहरों में से एक उपेन विश्वास का नाम भी शामिल है। भागवत उसी समय एआईएफएफ प्रमुख कल्याण चौबे से भी मुलाकात कर सकते हैं।

लेकिन इनके अलावा भी मोहन भागवत के कई संगठनात्मक कार्यक्रम हैं। इसके साथ ही राज्य से कौन आएगा, कैसे प्रचार करना है इस पर भागवत चर्चा करेंगे। सुनने में आ रहा है कि बंगाल बीजेपी के कई नेता भी संघ प्रधान से बैठक करेंगे।

दरअसल, बीजेपी और आरएसएस राम मंदिर का उद्घाटन कर राज्य में हिंदुत्व को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इसके लिए भागवत के दौरे के दौरान पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। बहरहाल, इन सबके बीच बेचैनी का कांटा लक्ष्य स्वर का गीता पाठ बन गया है। संघ प्रधान जानना चाहेंगे कि उस मौके पर भीड़ उम्मीदों पर खरी क्यों नहीं उतर सकी।