नैहाटी आनंद स्वरूप हिंदी हाईविद्यालय में रूबेला वैक्सीनेशन कार्यक्रम संपन्न

1,399

नैहाटी (प.बंगाल) । शनिवार को नैहाटी आनंद स्वरूप हिंदी हाईविद्यालय में एमआर (रूबेला) वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन नैहाटी म्युनिसिपालिटी के तरफ से किया गया।

इस कैंप में विद्यालय के शिक्षक प्रभारी शैलेश कुमार गुप्ता सहित विद्यालय के सभी शिक्षकतन्मय चक्रवर्ती, विश्वजीत बनर्जी, मुकुल कुमार मल्लिक, धीरज कुमार केसरी, डॉ. सुशांत कुमार देव, नरेश दास, संजीव पंडित, श्याम कुमार भगत, राजेश प्रसाद राम, भीष्म रूप मंडल, मनोज कुमार चौधरी, राम अवतार यादव, राम चन्द्र राय एवं विद्यालय के सभी शिक्षिकागणसोमा पाल चौधरी, संगीता चौबे, निखत परवीन, अर्पिता चंद्रा, नीलम त्रिपाठी, मुनमुन चक्रवर्ती, झुंपा राय एवं कविता यादव का अभूतपूर्व योगदान रहा।

विद्यालय के अन्य शिक्षककर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद राम, झुंपा राय, अशोक कुमार साव, एवंआनंदी हरिजन ने बड़ी कुशलतापूर्वक सभी कार्यों को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़ेंः जीवन में कभी भी सीखने में संकोच नहीं करें: राज्यपाल

इस कार्यक्रम में 31 नंबर वार्ड की काउंसिलरतिथि बनर्जी भी उपस्थित रहीं और उनके कर कमलों से बच्चों में चॉकलेट वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष अशोक प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे। उधर विद्यार्थियों को सूचित करते हुए विद्यालय के प्रभारी शैलेस गुप्ता ने कहा कि किसी भी बच्चे को विद्यालय में मोबाइल फोन लेकर आना मना है। सभी छात्र- छात्राएं विद्यालय में यूनिफॉर्म अवश्य पहन कर आएं और विद्यालय में यथोचित अनुशासन का पालन अवश्य करें।

नैहाटी आनंद स्वरूप हिंदी हाईविद्यालय में वैक्सीनेशन के लिये कतार में खड़ीं बच्चियां व बच्चे

रूबेला-खसरा की वैक्सीन ले रही कक्षा 6 की छात्रा सिद्धि श्रीवास्तवा
Rubella vaccination program completed in Naihati Anand Swaroop Hindi High Schoolवैक्सीनेशन कैम्प में उपस्थित सहयोगी शिक्षकगण।

Rubella vaccination program completed in Naihati Anand Swaroop Hindi High School