सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों सदन के बाहर कर रहे हंगामा

139

रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सदन के बाहर हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष ईडी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को घेरती नजर आयी। इसके अलावा भाजपा के विधायकों ने कांग्रेस का काला साम्राज्य, झारखंड को लूट खाने की झामुमो, कांग्रेस और राजद की बीमारी जैसे नारे लिखे पोस्टर लहराये। भाजपा विधायक बिरंची नारायण, शशि भूषण मेहता, अनंत ओझा, अमित मंडल, ढुल्लू महतो, नीरा यादव और अपर्णा सेन गुप्ता ने सदन के बाहर पोस्टर लहराए।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसी के समन की कर रहे अवहेलना : नेता प्रतिपक्ष बाउरी

वहीं सत्ता पक्ष के नेता भी हम है जंगल के मालिक, पूंजीपतियों को जंगल बेचना बंद करो, आदिवासी-मूलवासी को जंगल से बेदखल करने की साजिश बंद करो, जंगल हम आदिवासियों का स्वाभिमान इसे बेचना बंद करो जैसे पोस्टर के साथ सदन के बाहर धरने पर बैठे हैं। सत्ता पक्ष में मथुरा महतो, सुदीव्य कुमार सोनू, नीरल पूर्ति, सविता देवी, रामदास सोरेन और समीर कुमार मोहंती सदन के बाहर हंगामा कर रहे थे।