अमर्त्य सेन के मौत की उड़ी अफवाह

अमर्त्य सेन के मौत की उड़ी अफवाह

66

कोलकाता : भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का निधन हो गया है। कुछ ऐसी ही खबर नोबेल पुरस्कार विजेता क्लाउडिया गोल्डिन ने एक्स पर एक ट्वीट कर दी। लेकिन ये खबर पूरी तरह से फर्जी निकली।

उनकी बेटी नंदना सेन ने ट्वीट कर कहा है कि दोस्तों, आपकी चिंता के लिए धन्यवाद लेकिन यह फर्जी खबर है, बाबा पूरी तरह से ठीक हैं। हमने कैंब्रिज में अपने परिवार के साथ एक शानदार सप्ताह बिताया – कल रात जब हमने अलविदा कहा तो उसका गला मिलना हमेशा की तरह मजबूत था! वह हार्वर्ड में प्रति सप्ताह 2 पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं, अपनी पुस्तक पर काम कर रहे हैं – हमेशा की तरह व्यस्त!

आपको बातते चलें कि 3 नवंबर, 1933 को शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल में जन्मे अमर्त्य सेन के अर्थशास्त्र में योगदान के लिए उन्हें 1998 में इकोनॉमिक्स में नोबेल प्राइज मिला था।
ये अक्सर किसी भी मुद्दे पर खुलकर बयान देते थे। केंद्र के खिलाफ रूख के लिए ही उनको जाना जाता है। कई मौकों पर इन्होंने खुलकर केंद्र सरकार का विरोध किया। अभी हाल में विश्व भारती में जमीन विवाद में भी इनका नाम आया था। यहां पर विश्व भारती के वीसी ने इनपर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था जो मामला अभी कोर्ट में। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ इनके बेहद अपनापन वाला संबंध था। हर मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इनके साथ खड़ी नजर आती थी। जमीन विवाद में राज्य सरकार इनके साथ खड़ी दिखी और सीधे-सीधे कहा था कि अगर इनकी बेईज्जती की जायेगी तो राज्य सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये बंगाल के लिए एक विभूती थे। इनका जाना एक खालीपन पैदा करेगा।