ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा में गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर अविलंब कार्रवाई का दिया निर्देश

124

रांची : साहेबगंज जिले में मनरेगा योजना में गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने शुक्रवार को जिले के उपविकास आयुक्त को पत्र लिखकर गबन व फर्जीवाड़ा इत्यादि की जांच कर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया है। विभाग ने कृत कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट भी 48 घंटे उपलब्ध कराने को कहा है। पहले भी इस संबंध में विभाग ने कार्रवाई को कहा था। विभागीय जांच और दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होने के बाद सरकार ने सभी पर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा था लेकिन कार्रवाई कर रिपोर्ट नहीं भेजा गया था। पूरे मामले को उप प्रमुख बोरियो कैलाश प्रसाद ने सरकार के समक्ष संज्ञान में लाया था। मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में सरकारी राशि के गबन, दुर्विनियोग या अपव्यय पाये जाने पर सबसे पहले जिम्मेदारी तय करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से गबन की राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूलने का आदेश दिया गया है। साथ ही दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों को निलंबित कर उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही चलाने की अनुशंसा देने को कहा गया है। साथ ही संलिप्त संविदाकर्मियों की संविदा रद करने की भी कार्रवाई की जाये। आपराधिक षडयंत्र व लापरवाही से संबंधित मामलों में विस्तृत सूचना के साथ एफआईआर दर्ज करने को भी कहा गया है।

 

ये भी पढ़ें :  बाबूलाल मरांडी ने बोकारो की संकल्प यात्रा में हेमंत सरकार को जमकर कोसा