साहिबगंज : अमृता कुमारी 6 वर्षीय बच्ची खून से लथपथ अपने गांव के झाड़ी में मिली. बता दे की अमृता राधानगर थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव निवासी रतन मंडल की पुत्री है. वहीं अमृता के सर पर गहरा जख्म है. राजमहल अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया है. घायल अमृता कुमारी की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके पति रतन मंडल दिल्ली में खिलौना बेचते हैं. बुधवार की रात को बेटी अमृता कुमारी घर में बिछावन पर सोई थी. इस दौरान वह खाना बनाने के लिए गई. लौटकर आने पर पर बच्ची बिछावन पर नहीं थी. आसपास के लोगों व थाने को इसकी सूचना दी गई. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला. गुरुवार की अलसुबह शौच करने के लिए जा रहे कुछ लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर गड्ढे की और देखा तो अधमरा व लहूलुहान अवस्था में बच्ची बांस की झाड़ के पास पड़ी हुई मिली. बच्ची को पहले राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. राधानगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी जानवर ने हमला किया है. यह भी कहा जा रहा है कि बच्ची को कोई जानवर उठा ले गया हो, लेकिन बच्चीं की मां का कहना है कि वह मच्छरदानी के अंदर सो रही थी, अगर जानवर उसे ले जाता तो इससे मच्छरदानी भी फट जाता लेकिन मच्छरदानी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. माँ का कहना है की यह किसी की सोची हुई साज़िश है. बच्ची की हत्या के इरादे से ऐसा किया गया है.
ये भी पढ़ें : राज्य में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता HC सख्त