नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL- 2023) के लिए शुक्रवार को मिनी ऑक्शन की गई। इस नीलामी में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करेन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है। टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए सैम करेन ने शानदार प्रदर्शन किया था । उनको टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर का ऑवार्ड भी मिला था। उनको खरीदने के लिए दो टीम पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने जबरदस्त जोर लगाया। अंतत: पंजाब ने बाजी मार ली।
तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की रही भारी मांग
सैम करेन तो सबसे महंगे बिके लेकिन इस बार सभी टीमों ने तेज गेंदबाज हरफनमौला खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लूटाया गया है। सैम करेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में अपने नाम किया। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए मिले। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपए में खरीदा। अनकैप्ड खिलाड़ियों में जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर विव्रांत सबसे महंगे बिके । उन्हें 20 लाख बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा कीमत पर हैदराबाद ने खरीदा। उन्हें 2.60 करोड़ मिले।
आईपीएल में ऐसा रहा है सैम करेन का सफर
सैम करेन ने आईपीएल में 32 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 22.47 की औसत से 337 रन बनाए हैं। करेन के नाम आईपीएल में दो अर्द्धशतक दर्ज हैं तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 31 पारियों में 31.09 की औसत के साथ 32 विकेट हासिल किए हैं। लीग में अपने पहले सीजन में ही पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए करेन ने हैट्रिक ली थी। 20 साल और 302 दिन की उम्र में वह हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।