समीर मोहंती आज जमशेदपुर लोकसभा सीट से दाखिल करेंगे नामांकन

124

जमशेदपुर : इंडिया अलायंस के उम्मीदवार समीर मोहंती आज जमशेदपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन सभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले साकची बोधि सोसायटी मैदान में सभा का आयोजन किया गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. जमशेदपुर लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती नामांकन के लिए अपने घर से निकल चुके हैं. घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लिया. यहां डीसी कार्यालय में वे आज जमशेदपुर संसदीय सीट से झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. समीर मोहंती दोपहर 2 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले नामांकन सभा होगी.

 

ये भी पढ़ें : झारखंड हाई कोर्ट से हेमंत सोरेन को झटका, हाई कोर्ट ने औपबंधिक जमानत खारिज की