45 मिनट की मुलाकात के बाद संतोष मांझी ने कहा – “हम एनडीए के साथ हैं”

90

राजनीतिक पार्टियों का 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी समीकरण बैठाना शुरू हो गया है। बिहार से इसकी शुरूआत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में जीतनराम मांझी और उनके बेटे संतोष मांझी ने बुधवार को अमित शाह से मुलाकात की। करीब 45 मिनट की मुलाकात के बाद संतोष मांझी ने कहा कि हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। हम एनडीए का हिस्सा बनेंगे।

वहीं इसे लेकर संतोष सुमन ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। कई मुद्दों पर उनसे बात हुई है। आज वे एनडीए में शामिल हो गए हैं। सीट शेयरिंग पर फिलहाल अभी कोई बात नहीं हुई है। यह सभी बातें बाद में राज्य स्तर पर की जाएंगी। कार्यकर्ताओं को तो बहुत अधिक सीटों की अपेक्षा रहती है। लेकिन हम मर्यादा में रहकर एनडीए के हित की बात सोचेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने एक दलित पिछड़े की पार्टी को खत्म करने की कोशिश की है। अगर कोई खबर लीक कर रहे थे तो उनको बताना चाहिए था।