रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और एक महिला के बीच कथित आपत्तिजनक वीडियो चैटिंग वायरल होने के बाद सियासी उबाल और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अश्लील वायरल वीडियो मामले पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया. वहीं बता दे की इन दिनों बन्ना गुप्ता और सरयू राय के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है. दोनों एक दूसरे पर ट्विटर के ज़रिये निशाना साध रहे है. वहीं बता दे की सरयू राय ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि गोपीचंद जासूस ने कुछ तस्वीरें भेजा हैः- पहचानिये इन तस्वीरों को! पूछिये बन्ना गुप्ता से इनके बारे में. कब की हैं? कहाँ की हैं? कौन हैं उनके साथ? क्या गुफ़्तगू हो रही है ? कौन सी खिचड़ी पक रही है? क्या यह शिष्टाचार भेंट है? किस राज्य की राजधानी के शानदार होटल का यह दृश्य है ?
गोपीचंद जासूस ने कुछ तस्वीरें भेजा हैः- पहचानिये इन तस्वीरों को! पूछिये @BannaGupta76 से इनके बारे में. कब की हैं?कहाँ की हैं?कौन हैं उनके साथ?क्या गुफ़्तगू हो रही है ? कौन सी खिचड़ी पक रही है?क्या यह शिष्टाचार भेंट है?किस राज्य की राजधानी के शानदार होटल का है यह दृश्य ? pic.twitter.com/ER8f5uH1AK
— Saryu Roy (@roysaryu) April 29, 2023
वहीं एक दो दिन पहले बन्ना गुप्ता ने भी विधायक सरयू राय पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकेगा. मैं बनिया जरूर हूं, लेकिन बकरी का बच्चा नहीं हूं. मैं इस मामले में आरोपी नहीं हूं पीड़ित हूं. यह पूरी साजिश करने वाले कौन लोग हैं? बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि, आपको कैसे पता चल रहा है कि महिला कहां रहती है, कितने बजे घर से निकली है. कहां जा रही है. यह सारी जानकारी कहां से हो रही है. हर वीडियो इनके पास कैसे पहुंच जाता है. पहले भी इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं. यह सोची समझी साजिश है. जिस महिला का आप चीरहरण कर रहे हैं उसकी समाज में क्या स्थिति होगी. उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? जासूस क्यों बन रहे हैं.