सरयू राय की बढ़ेंगी मुश्किलें, सरकारी दस्तावेज गायब करने का आरोप सही निकला

258

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय विधायक सरयू राय पर सरकारी दस्तावेज गायब करने के लगे आरोप को जांच के बाद हटिया डीएसपी ने सही पाया है। जांच के बाद डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट सिटी एसपी को भेज दी है। अब सिटी एसपी मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर सकते हैं। गौरतलब हो कि निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत रांची के डोरंडा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। राज्य के स्वास्थ्य अवर सचिव की शिकायत पर 409, 379, 411, 120बी और 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। सचिव की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में विधायक पर विभाग से दस्तावेज गायब कराने का आरोप लगा था। दर्ज प्राथमिकी के बाद हटिया डीएसपी को जांच के जिम्मेवारी दी गई थी।

ये भी पढ़ें : कमीशनखोरी मामले में मनीष रंजन से ईडी ऑफिस में आज पूछताछ

विधायक सरयू राय ने कहा कि डीएसपी ने उन पर लगे आरोप को सही ठहराया है। इसकी जानकारी उन्हें है। अभी सिटी एसपी और एसएसपी के पास फाइल जाएगी। इस मामले को वह टेस्ट केस के रूप में देख रहे हैं। ऐसे उन्हें उनके अधिवक्ताओं ने सलाह दी है कि वे हाईकोर्ट जाएं। तुरंत मामला रद्द हो जाएगा। यह देखना चाह रहे हैं कि पुलिस के आलाधिकारी किस तरह से अनुसंधान करते हैं। इसके बाद ही वे आगे कदम उठाएंगे।राय ने एक्स पर लिखा, ‘डीएसपी बदले,नजरिया बदल गया। वही डीएसपी हैं जिन्होंने बरहरवा मामले मे ईडी द्वारा गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम को 24 घंटे मे क्लीन चिट दिया था। साहेबगंज की रूपा टिर्की मौत मामले में लीपापोती किया था। इनसे ईडी पूछताछ कर चुकी है। डीएसपी के मंतव्य को वरीय पुलिस अधिकारी जांचेंगे।’