सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट की बिजली कटी, भड़के व्यवसायी

सभी दुकानें फिलहाल बंद, पार्षद ने दिया आश्वासन

176

 

कोलकाता, अंकित कुमार सिन्हा:

बड़ाबाजार का मशहूर सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट सोमवार को जंग के मैदान में तब्दील हो गया। दरअसल, मामला यह था कि सुबह-सुबह सत्यनारायण एसी मार्केट में सीईएसी ने बिजली काट दी। जिसके बाद पूरे मार्केट में अंधेरा छा गया। दुकानदार बाहर आकर आंदोलन करने लगे। बिजली सप्लाई करने वाली संस्था सीईएससी ने बताया कि पिछले कई महीनों से बिजली का बिल जमा नहीं किया गया था।

क्या कहा दुकानदारों ने

इसको लेकर दुकानदारों ने कहा कि हम लोगों के पास कोई नोटिस नहीं आई कि लाइन कटेगी। हम लोग हर महीने अपना बिजली बिल यहां के प्रमोटर हैप्पी ओम कंपनी को देते थे। वो हमारे पैसों का क्या करते थे- पता नहीं। यहां पिछले चार सालों से एसी नहीं चल रही है लेकिन प्रमोटर एसी का बिल हम लोगों से लेते हैं। हम लोग इस पूरे मामले पर उनसे बात करना चाहते हैं, तो उनका फोन नहीं लगता है।

सेक्रेटरी ने भी बोला प्रमोटर पर हमला

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट शॉपकीपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सेक्रेटरी राजेश आर्या ने बताया कि ‘हैप्पी ओम के मैनेजर के साथ पुलिस और इलाके के पार्षद महेश शर्मा के साथ एक बैठक की गई है। इसमें हम लोगों ने साफ लहजे में कह दिया है कि अगर हैपी ओम के पवन काजरिया मंगलवार की होने वाली बैठक में नहीं आते हैं तो फिर इसका अंजाम उनको भुगतना होगा। अगर पवन काजरिया नहीं आते हैं तो फिर हम लोग पूरा बकाया 27 लाख 75 हजार रूपया देकर मार्केट को दखल कर लेंगे’।

सरकार दुकानदारों के साथ- पार्षद

वहीं पार्षद महेश शर्मा ने कहा कि  पिछले 10 सालों से यह लड़ाई लड़ रहा हूं। पार्षद बनने के साथ ही मैंने इसको लेकर कदम उठाना शुरू कर दिया है। पवन काजरिया सरकार को भी धोखा दे रहा है और हम लोगों को भी धोखा दे रहा है। मुख्यमंत्री से लेकर यहां के सांसद और विधायक सभी लोग  दुकानदारों के साथ हैं। अगर पवन काजरिया मंगलवार को होने वाली बैठक में नहीं आते हैं तो फिर हम लोग जरूर बड़ा कदम उठायेंगे।

बैठक आज

मंगलवार दोपहर 12 बजे सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट शॉपकीपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मुद्दे को लेकर एक बैठक होने वाली है। इस बैठक में हैप्पी ओम के पवन काजरिया, यहां के लोकल काउंसलर महेश शर्मा तथा एसोसिएशन के पांच सदस्य और जोड़सांकू और बड़ाबाजार थाने के ओसी भी बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं। अब देखने वाली बात होगी कि बैठक में क्या निकलता है।