पलामू में SBI कर्मी ने सीआरपीएफ जवान से किया अभद्र व्यवहार, वीडियो वायरल

112

पलामू : जिले के छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत छत्तरपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी उपभोक्ताओं से लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। सीआरपीएफ जवान के साथ भी एक बैंककर्मी ने ऐसा ही दुर्व्यवहार किया। जवान को अपशब्द बोलते एक वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें : पलामू के एके सिंह कॉलेज में नियमों की अनदेखी कर प्राचार्य पद पर जूनियर शिक्षक को प्राथमिकता

छत्तरपुर के लोगों ने ऐसे बदतमीज कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि सीआरपीएफ का जवान कमलेश रजक कंचनपुर का रहने वाला है। वह बैंकिंग कार्य के सिलसिले में छत्तरपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक का चक्कर लगाकर परेशान हो गए तो कर्मी से पूछने लगे कि काम क्यों नही हो रहा है? उसी वक्त बैंककर्मी ने उसके साथ बदतमीजी की। कॉलर पकड़ा और खिंचते हुए बैंक से बाहर निकाल दिया गया। साथ ही अपशब्द कहे।