रांची में 5 रूटों पर बनेंगे स्कूल बस स्टॉप

227

रांची : रांची में ट्रैफिक जाम रोकने के लिए नए स्कूल बस स्टॉपेज तय किए जाएंगे. पांच प्रमुख मार्गों मेन रोड, हरमू बाइपास, रातू रोड, न्यू मार्केट और कोकर पर प्रशासन ने हॉल्ट की तैयारी शुरू कर दी है. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) द्वारा सभी स्कूलों से स्टॉपेज की सूची मांगी गई है. सूची मिलने के बाद जिला प्रशासन स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर नये स्टॉपेज तय करेगा. आपको बता कि जिला प्रशासन के अनुसार स्कूल बसों का प्रबंधन ठीक से नहीं होने से भी परेशानी हो रही है. डोरंडा की तरफ से आने वाली बसों के कारण लोग अक्सर लंबे जाम में फंसते हैं. रातू रोड से लेकर कोकर क्षेत्र और हरमू बाईपास रोड तक की स्थिति एक जैसी है. तीन फ्लाईओवर के निर्माण के परिणामस्वरूप शहर के मध्य क्षेत्रों की सड़कें अब संकरी हो गई हैं. क्योंकि कोई अन्य विकल्प नहीं हैं, दोपहर के ब्रेक के दौरान सड़कों पर बहुत सारी स्कूल बसें होती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा है.  शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी होने का समय लगभग एक है. ऐसे में एक साथ सड़कों पर कई बसों के आ जाने से सड़क जाम हो रही हैं. जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर छुट्टी के समय या बसों को स्कूल से रवाना करने के समय में बदलाव लाने को कहा था. लेकिन कुछ स्कूलों को छोड़कर किसी ने भी इसे लागू करने की जानकारी नहीं दी. डीटीओ ने एक हफ्ते में सभी स्कूलों से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं.

 

ये भी पढ़ें : सेना भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद निलंबित हुए IAS छवि रंजन

 

साथ ही जिला परिवहन कार्यालय के निर्देशानुसार स्कूलों को बसों को फिट बनाना होगा. बिना फिटनेस सर्टिफिकेट वाली बसों को भी सीज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसके लिए स्कूल प्रशासन को चरणबद्ध तरीके से नोटिस भी दिया जा रहा है. लेकिन स्कूल प्रशासन बसों की हालत के प्रति बेपरवाही दिखाता रहा है. रांची डीटीओ द्वारा स्कूल प्रशासन को स्टापेज के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया है. स्कूलों से सूची मिलने के बाद प्रशासन स्टॉपेज तय करेगा. फ्लाईओवर के निर्माण के कारण होने वाली यातायात की भीड़ को कम करने की योजना के हिस्से के रूप में पांच स्कूल बस स्टॉप होंगे.