KV CRPF Durgapur स्कूल में विज्ञान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

साइंस एंड रेशनालिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पहल

157

कोलकाताः स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्साह बढ़ाने और अंधविश्वास के खिलाफ आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से केवी सीआरपीएफ दुर्गापुर (KV CRPF Durgapur) स्कूल में विज्ञान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के वार्षिक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और तार्किक कार्यक्रम पेश किया।

इस मौके पर साइंस एंड एसोसिएशन ऑफ इंडिया (science and rationalist association of india) के सदस्य तथा शिक्षक सैकत सेन और अभिषेक दे ने स्कूली बच्चों को अंधविश्वास से मुक्त होकर विज्ञान के प्रति उत्साहित रहने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी अंधविश्वास हो, वह हमेशा हानीकारक ही होता है। इसलिए हमे अंधविश्वास मुक्त होने के लिए वैज्ञानिक पुस्तकों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए। साथ ही स्कूली बच्चें विज्ञान जागरुकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

कार्यक्रम में 9वीं कक्षा की छात्रा आत्रेयी मोदक, सुधांशु कुमार, शुभम मंडल, स्निग्धा लाहा, दीया श्याम, दिब्य श्याम ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।