40 फीट खाई में स्कॉर्पियो पलटी

दुर्घटना में चार लोग घायल, कोडरमा सदर अस्पताल में घायलों का हो रहा इलाज

137

घटना में स्कॉर्पियो पर सवार 4 लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान अरुण कुमार (उम्र 30 वर्ष, पिता संजय राम), नेहा कुमारी (उम्र 25 वर्ष, पति विकास कश्यप), सोनू यादव (उम्र 27 वर्ष, पिता किशोर यादव), विकास कुमार (उम्र 35 वर्ष) सभी कानी बाजार हजारीबाग के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार होकर मुंगेर से हजारीबाग जाने के दौरान कोडरमा घाटी में एक के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर पलट गयी।

इससे गाड़ी पर सवार 4 लोग घायल हो गए।

इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे स्कॉर्पियो पर सवार सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया जहां इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़े: 791 परिवहन निगम कर्मियों को मिलेगी पेंशन, आदेश जारी