अरबों रुपये के जीएसटी घोटाला मामले में स्क्रैप कारोबारी बबलू जयसवाल गिरफ्तार

180

जमशेदपुर : बड़ी खबर झारखंड के जमशेदपुर से आई है, शहर के जाने माने स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल उर्फ ज्ञानचंद जायसवाल को जीएसपी घोटाला के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, जीएसटी विभाग बीते छह माह से बबलू की गतिविधि पर नजर बनाए हुए था। बबलू को सोमवार की देर शाम पहले जीएसटी के साकची स्थित इंटेलिजेंस विभाग के कार्यालय में बुलाया गया। उससे कई बार बातचीत की गयी, उसके बाद उसको हिरासत में ले लिया गया। मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व इस मामले में जीएसटी विभाग ने विक्की भालोटिया, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता और शिवदौड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनसे पूछताछ में बबलू का नाम भी सामने आया था। इस मामले में मुख्य अभियुक्त रांची निवासी विवेक नरसरिया अब तक फरार है।

ये भी पढ़ें : गर्मी से पिघला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का स्टैच्यू!