जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 33 पर स्थित रॉयल हिल्स होटल के डांस बार में छापेमारी हुई. एसडीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. छापेमारी में 10 लड़कियों को पकड़ा गया है. बता दे कि जमशेदपुर में एसडीओ पारुल सिंह ने गुरुवार देर शाम पारडीह स्थित होटल रॉयल हिल्स में चल रहे डांस बार में छापेमारी कर 11 बार बालाओं को हिरासत में लिया. वहां अवैध हुक्का बार भी चल रहा था. छापेमारी के लिए एसडीओ पारुल सिंह, उनकी गोपनीय शाखा के कर्मचारी-बॉडीगार्ड कस्टमर बनकर करीब 9.15 बजे होटल पहुंचे थे. एसडीओ ने मॉडर्न कपड़े पहन रखे थे, ताकि संचालकों को किसी तरह का शक नहीं हो. रॉयल हिल्स होटल के डांस बार में देर रात छापेमारी होने से अफरा तफरी मच गई. एसडीओ के साथ मानगो थाना की पुलिस भी मौजूद थी. डांस बार में अश्लील डांस चल रहा था.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, ‘महिलाओं को 1 लाख सालाना, 30 लाख नौकरियां, MSP कानून’,
10 युवतियां हिरासत में….
इस कार्रवाई में हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र की 10 युवतियां हिरासत में ली गई हैं. यह युवतियां कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों की रहने वाली हैं. इन सब से पूछताछ की जा रही है.युवतियों ने बताया कि वो एक सप्ताह पहले ही यहां आई थीं. डांस बार के लोग बड़े शातिर हैं. हर हफ्ते वह युवतियों को बदल देते हैं. छापेमारी के दौरान वहां मौजूद बाउंसर फरार हो गए. पुलिस ने डांस बार के दो मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. डांस बार से भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि उनकी पूरी टीम यहां कस्टमर बनकर आई थी. सारी चीजों का मुआयना करने के बाद छापेमारी की गई. जिसमें 10 लड़कियों और दो मैनेजर को गिरफ्तार किया गया. बाउंसर वहां से फरार होने में कामयाब रहे. छापेमारी के दौरान यहां बैठे कस्टमर फरार हो गए. कस्टमर की टेबल पर अभी भी गिलास में शराब, बीयर आदि परोसी हुई थी. वहां लगभग 10 बाउंसर थे. उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसडीओ ने डांस बार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही.