खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण कोडरमा से शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा- यह झारखंडियों के अधिकार की यात्रा है
कोडरमा : मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बाघीटांड़ स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण को शुरू करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 1932 को खतियानी आधार माना है ताकि स्थानीय युवाओं को भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह झारखंडी और मूलवासियों के अधिकार की यात्रा है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में जो खतियानी है वही झारखंडी है। हर राज्य की अपनी पहचान रही है और झारखंड की अब अपनी पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ढिबरा पॉलिसी बनायी है जिसका लाभ स्थानीय लोगों, जंगल मे रहने वाले गरीब मजदूर तबके के लोगों को मिलेगा। पहले किसी ने इसपर नहीं सोचा पर यह सरकार झारखंड के युवाओं के लिए सोचती है, बेरोजगारी दूर करने के लिए सोचती है और जो कहती है उसे पूरा करती है। ढिबरा पॉलिसी जल्द लागू की जाएगी जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है। पहले जब 5 रुपये महंगाई बढ़ती थी तो भाजपा के लोग सड़क पर उतर कर कहते थे कि महंगाई डायन हो गयी है लेकिन अब बेतहाशा महंगाई होने के बाद भी जैसे भौजाई हो गयी है। उन्होंने कहा कि देश में उद्योग एवं रुपये की कीमत लगातार कम होती जा रही। सड़क पर टोल टैक्स देना पड़ता है और इसकी वसूली के लिए मुस्टंडों को रखा जाता है। आजादी के बाद वर्तमान दौर सबसे अराजक स्थिति में है।
श्री सोरेन ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सबसे अधिक सत्ता में रही पर सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया, वहीं यह भी कहा कि झारखंड के मूलवासियों की जगह जाली प्रमाण पत्रों पर बाहरी लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया है जिसका लाभ सभी सरकारी कर्मियों को मिलेगा।
श्री सोरेन ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने 11 लाख लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाया जबकि हमारी सरकार ने 20 लाख लोगों का राशन कार्ड में नाम जोड़ा है। मंच पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, झामुमो नेता पवन माइकल कुजूर, रविन्द्र शांडिल्य, संजय साजन, श्यामकिशोर सिंह, गोपाल यादव समेत गठबंधन के अन्य कई नेता मौजूद थे। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गिरिडीह के लिए प्रस्थान कर गए।
यह भी पढ़ें – पिकनिक मना कर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत