रांची : जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन को समन भेजा गया है। ईडी ने हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने 14 अगस्त को सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन कुछ ज़रूरी काम का हवाला देकर सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। अब 24 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी ने समन दिया है। यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी एक बार ईडी ने सोरेन को तलब किया था। इससे पहले, नवंबर 2022 में भी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में पूछताछ की थी। हेमंत सोरेन दो अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच के घेरे में हैं। जमीन घोटाले के मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार लोगों में मुख्यमंत्री के करीबी प्रेम प्रकाश, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल और सीओ भानुप्रताप भी शामिल हैं. इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ राजनेताओं के नाम भी सामने आए थे।
ये भी पढ़ें : लद्दाख के करगिल हुआ धमाका,3 की मौत,11 घायल