CM ममता के आवास की सुरक्षा और बढ़ी

अत्याधुनिक कैमरे लगे 

71

कोलकाता:  कालीघाट स्थित राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों का कहना है कि 56 लाख रुपये खर्च कर अत्याधुनिक कैमरा सेंससेंर लगाए गए हैं।

अब मुख्यमंत्री के आवास के आस-पास अगर मक्खी भी उड़ेगी तो कैमरा सेंससेंर की मदद से सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर सब कुछ दिखने लगेगा।

यहां तक कि सीएम आवास की निगरानी में अगर मौजूदा अधिकारी लापरवाही करते हैं या किसी भी तरह की गलती होती है तो यह भी कैमरा सेंससेंर के जरिए कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ेंः MP अर्जुन सिंह का भतीजा संजय सहित चार गिरफ्तार

सीएम आवास की सुरक्षा में डिरेक्टर ऑफ सिक्योरिटी और कोलकाता पुलिस के अधिकारी रहते हैं। उनमें से एक का कहना है कि दिन तो छोड़ दीजिए रात के समय भी आस-पास की गलियों में कोई भी अनजान शख्स घुसेगा तो खबर मिल जाएगी और उसे रोक लिया जाएगा। इसके लिए अलग से

एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जिसमें लगे कैमरे के जरिए निगरानी हो रही है। इसी सप्ताह यह काम पूरा हुआ है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  के घर एक संदिग्ध शख्स लोहे का रॉड लेकर घुस गया था। वह उस एरिया तक चला गया था जहां सीएम रहती हैं।

वह रात भर सीएम के इंतजार में घर के अंदर बैठा रहा था। इसके बाद ही सीएम आवास की सुरक्षा की समीक्षा की गई थी और सेंससेंर कैमरा लगाने का निर्णय

लिया गया था। सूत्रों ने बताया है कि 30 सेंससेंर कैमरे लगाए गए हैं। इसमें सिक्योरिटी अलर्ट सिस्टम है। जैसे ही कोई सीएम आवास के आसपास पहुंचेगा, एक

अलर्ट भी कंट्रोल रूम में बजने लगेगा। सीएम आवास के आस-पास की गलियों और हरीश मुखर्जी लेन की कुछ जगहों को कैमरे की जद में रखा गया है।