सेंगेल ने झारखंड बंद का किया समर्थन

135

चाईबासा : झारखंड में नियोजन नीति के लिए 17, 18, 19 अप्रैल 23 के झारखंड बंद आंदोलन का सेंगेल समर्थन किया है। मगर यह एक नकारात्मक आंदोलन प्रतीत होता है। क्योंकि विरोध के लिए विरोध जैसा है। परंतु गलत का विरोध भी जरूरी है। अतः सेंगेल इस विरोध के लिए शांतिपूर्ण झारखंड बंद का समर्थन किया गया है।परंतु सरकार और जनता से सेंगेल की मांग है “प्रखंडवार नियोजन नीति”लागू करो। सभी सरकारी, गैर सरकारी नौकरियों का 90% हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों को आवंटित करो। प्रखंडवार कोटा बनाकर उसी प्रखंड के आवेदकों से भरो। इसमे ना खतियान की जरूरत है ना नीतियों की प्रतीक्षा। तीन महीनों में प्रखंडवार नियोजन संभावित है।अज घड़ी घर के समक्ष होने वाले बंदी को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई जिसमें उपस्थित सदस्य-महती पुरती, चरण चातार, मनमोहन खंडाईबुरु, मंगल पुरती, जय देवगम,आदि।

 

ये भी पढ़ें : सेना की जमीन घोटाले मामले में सभी आरोपियों की रिमांड अवधि 5 दिनों के लिए बढ़ी