तृणमूल नेता के घर पर कई मतपत्र बरामद

98

 

मालदा : पंचायत चुनाव के बाद भी बैलेट पेपर की बरामदगी खत्म नहीं हुई है। इस बार तृणमूल नेता के घर के पीछे से सैकड़ों मतपत्र बरामद किये गये। बताया जा रहा है कि जितने भी मतपत्र मिले हैं, हर एक पर कांग्रेस को वोट दिये गये हैं। इस घटना को लेकर हरिश्चंद्रपुर में तनाव का माहौल है। कथित तौर पर, तृणमूल नेता और हरिश्चंद्रपुर क्षेत्र के अध्यक्ष संजीव गुप्ता के घर के पीछे से हरिश्चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र 12 पंचायत समिति के सैकड़ों मतपत्र बरामद किए गए। मतपत्र पर पीठासीन अधिकारी की मुहर और हस्ताक्षर भी मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, इस सीट से पंचायत समिति कांग्रेस प्रत्याशी जैनब खातून 500 से ज्यादा वोटों से जीत गईं। ऐसे में इस मतपत्र की बरामदगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, कोई भी सत्ता विरोधी खेमा कोई प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है लेकिन सवाल यह है कि तृणमूल नेता के घर के पीछे इतने सारे मतपत्र कैसे आये?