झारखंड में प्रचंड हीट वेव, दिनभर सड़कों पर रहता सन्नाटा

50

कोडरमा : कोडरमा में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। आलम यह है कि दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों से ही भीषण गर्मी का एहसास कोडरमा के लोगो को होने लगा था और अब अप्रैल महीने के अंतिम दिनों में गर्मी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। चिलचिलाती धूप और लू के रूप में बहने वाली गर्म हवाओं से आम जन जीवन प्रभावित होने लगा है। आमतौर पर दिन के वक्त सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है, तो दूसरी तरफ जो भी लोग अपने काम के लिए निकल रहे हैं, वे गर्मी से बचने के उपाय के साथ बाजारों में निकल रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : शादी समारोह के बाद हज़ारीबाग़ के होटल में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

बढ़ती गर्मी और बढ़ते पारे के साथ लोग गर्मी में अपने शरीर के डिहाइड्रेशन सिस्टम को बनाए रखने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का भी सेवन कर रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में बाजारों में विभिन्न प्रकार के जूस और फलों की कई अस्थायी दुकानें लगी हैं, जहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग जूस और फलों की मदद से अपने सूखे गले को तर करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा इस गर्मी के मौसम में घड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य की दृष्टि से लोग फ्रिज के पानी की बजाय घड़े के ठंडे पानी का उपयोग करना पसंद कर रहे हैं। इस बीच जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के डॉक्टर भी आम लोगों से बेवजह धूप में नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार ने कहा कि जिन लोगों को बाहर ले जाना है, उन्हें गर्मी से बचने के सभी उपाय करने चाहिए साथ ही जितना हो सके पानी और तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए, ताकि लू और गर्मी का असर कम हो।