दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाने वाले एक नाबालिग सहित सात पहलवानों को दिल्ली पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी। पहलवानों ने शरण सिंह पर न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के दौरान भी महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और जल्द ही उनके बयान दर्ज किये जायेंगे।
इसे भी पढ़ें : प.बंगाल स्कूल भर्ती भ्रष्टाचार : न्यायाधीश अभिजीत गांगुली के कोर्ट में नहीं होगी शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार की सुनवाई
जानकारी के अनुसार शनिवार को शरण सिंह के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर में से एक की कॉपी शीर्ष पहलवानों को सौंपी गई जो फिलहाल जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि यौन अपराधों से नाबालिगों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज अन्य प्राथमिकी की कॉपी पहलवानों के बजाय पीड़ित परिवार को सौंप दिया जाएगा। इसे लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेंगे। महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार शाम को WFI के अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।