शाहजहां की मुश्किलें बढ़ीं, दो परिवारों ने दायर किया हत्या का मुकदमा
6 जून 2019 को संदेशखाली में प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकंठ मंडलकी हत्या कर दी गई थी
कोलकाता, सूत्रकार : तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। एक तरफ जहां उस पर ईडी समेत केंद्रीय बलों के जवानों की पिटाई के आरोप लगे हैं, वहीं मंगलवार को उस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दो परिवारों ने कोलकाता हाईकोर्ट में एक मामला दायर किया। इन दो परिवारों ने इस मामले में नए सिरे से सीबीआई और एनआईए जांच की गुहार लगाई है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होने की संभावना है। मालूम हो कि ईडी ने शाहजहां के खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी कर दिया है।
बता दें कि 6 जून 2019 को संदेशखाली में प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकंठ मंडल नाम के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। उस घटना में जो चार्जशीट फाइल की गई थी उसमें शाहजहां को आरोपी बनाया गया था। लेकिन सीआईडी ने जांच की और उसका नाम आरोप पत्र से हटा दिया था। अब जबकि शाहजहां ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले को लेकर संकट में है, इसे देखते हुए दोनों परिवारों ने नए सिरे से जांच के लिए मामला दायर किया है। उन परिवारों की सदस्य पद्मा मंडल और सुप्रिया मंडल ने उस घटना की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
गौरतलब है कि साउथ 24 परगना जिले के संदेशखाली में गत शुक्रवार को ईडी और सीआरपीएफ की टीम शाहजहां के घर रेड करने पहुंची थी। इस दौरान भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। करीब 200 लोगों ने जांच एजेंसी के दो वाहनों में तोड़फोड़ की। इसमें कुछ अफसरों के सिर में चोट आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
ईडी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में भीड़ के हमले में 3 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थीं। भीड़ ने अधिकारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और बटुए छीन लिए। इस घटना के आने के बाद से ही राज्य की राजनीति काफी गरमा गयी है।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस, कलकात्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली सहित कई दिग्गजों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इस घटना को लेकर मंगलावर को ईडी के निदेशक राहुल नवीन सोमवार की रात कोलकाता पहुंचे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की।