शौकत ने किया नौशाद का आवास घेरने का आह्वान

108

 

कोलकाता: कैनिंग के पूर्व विधायक और भांगड़ तृणमूल पर्यवेक्षक शौकत मोल्ला ने आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी के घर का घेराव करने का आह्वान किया है। रविवार दोपहर भांगड़- 2 ब्लॉक चौराहे पर तृणमूल के धरना-प्रदर्शन के मंच से शौकत ने यह चेतावनी दी । मंच पर तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम, हकीमुल इस्लाम, ओदुत मोल्ला, खैरुल इस्लाम, मोमिनुल इस्लाम भी मौजूद थे।

इस दिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर तृणमूल ने राज्य भर में केंद्रीय सौतेलेपन के विरोध में विभिन्न ब्लॉकों में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। शौकत ने भांगड़ 2 ब्लॉक में मंच से कहा कि भांगड़ के लोगों को नौशाद के घर को घेरना चाहिए। उसे घर से निकलने से रोकना चाहिये तथा उनकी सभी गतिविधियां बंद कर देनी चाहिए। शौकत ने आरोप लगाया कि नौशाद ने धर्म के नाम पर बच्चों को बम और बंदूकें दीं और पुलिस के साथ खिलवाड़ किया, जिसके कारण तीन लोगों की जान चली गई। मैं उन सभी परिवारों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे उसके घर को घेर लें।

शौकत ने ये भी कहा कि फेसबुक लाइव पर उन्होंने नौशाद को यह कहते हुए सुना था कि भांगड़ की महिलाओं को काशीपुर पुलिस स्टेशन का घेराव करना चाहिए। गौरतलब है कि इस दिन शौकत ने नौशाद को व्यावहारिक चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास ताकत है तो बीजेपी के खिलाफ लड़ें। हम तुम्हारे साथ होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान जो हिंसा भड़की, लोग मारे गए, उसका मुख्य हीरो नौशाद है।

गौरतलब है कि इस दिन भांगड़ 2 ब्लॉक के चलताबेरिया पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार सादिकुल मोल्ला ने तृणमूल का दामन थामा। शनिवार को काशीपुर थाने में विधायक नौशाद के खिलाफ लिखित शिकायत में सादिकुल ने कहा कि नौशाद ने उनकी जीत का प्रमाणपत्र रोक लिया है लेकिन नौशाद ने उस आरोप को स्वीकार नहीं किया।