विजय उत्सव में नौशाद को बुलाना चाहते हैं शौकत

भाईजान ने 'शिष्टाचार' से किया पलटवार, कहा- नहीं जाऊंगा

112

कोलकाता: भांगड़ में तृणमूल के विजय उत्सव में कैनिंग ईस्ट से विधायक और तृणमूल नेता शौकत मोल्ला आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को आमंत्रित करना चाहते हैं। दरअसल, 13 अगस्त को भांगड़ के शोणपुर में पंचायत चुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया जाएगा। शौकत ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि वह नौशाद सिद्दीकी को आमंत्रित करेंगे। अगर ‘भाईजान’ आते हैं तो उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी हम उठायेंगे।

अब सवाल ये है कि क्या नौशाद जाएंगे? इस पर नौशाद ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि शौकत मोल्ला साहब मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उनकी शिष्टाचार राजनीति की अच्छी समझ सामने आई है। क्योंकि पंचायत चुनाव में भांगड़ के लोगों का हक छीन लिया गया है। परिणाम लोगों के वास्तविक निर्णय को प्रतिबिंबित नहीं करता। इसलिए मैं वहां नहीं जाऊंगा। इसके अलावा, नौशाद ने याद दिलाया कि क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी विधायकों को प्रशासनिक बैठक में बुलाती हैं? अगर शौकत साहब व्यवस्था कर सकते हैं तो मैं अपनी शिकायतों को व्यक्त कर सकता हूं।