संसद भवन समारोह में शामिल होगी शिरोमणी अकाली दल

89

दिल्ली : एक तरफ जहां कांग्रेस, आप समेत 19 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर शिरोमणी अकाली दल ने इस समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कांग्रेस व आम आदमी पार्टी इसे बेवजह मुद्दा बना रही है। शिरोमणि अकाली दल ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि दिल्ली में 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उनके नेता वहां मौजूद रहेंगे।

दलजीत सिंह चीमा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी राष्ट्रपति के पद की सम्मान की बात कर रहा है, वह पहले ये बताए कि इमरजेंसी के दौरान उनके नेताओं ने राष्ट्रपति के पद का कितना सम्मान किया था। चीमा ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में गवर्नर का कितना सम्मान करती है, वे देख रहे हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं। ये देश की संसद है। इसका सम्मान बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रपति चंडीगढ़ आईं थीं, तब भगवंत मान गैरहाजिर थे। राज्यपाल ने भी कहा था कि राष्ट्रपति के सम्मान में मुख्यमंत्री मान को उस वक्त हाजिर होना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें : नये संसद भवन में रखा जायेगा विश्व के सबसे लंबे शासनकाल का सेंगोल

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी समेत 19 पार्टियों ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान का आरोप लगाया है। बता दें कि ये सभी दल नए संसद भवन की बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे। वहीं विपक्ष के बहिष्कार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सबको निमंत्रण दिया गया है। सभी लोग आएं, यही हमारी भावना है।