सावन की पहली सोमवारी पर शिव महाआरती का होगा भव्य आयोजन

213

धनबाद : धनबाद में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी झारखंड इंडस्ट्रीज़ एंड ट्रेड एसोसिएशन द्वारा धनबाद के राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर धनबाद नगर निगम के आयुक्त सत्येंद्र कुमार के साथ जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने राजेंद्र सरोवर का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले में होने वाले कार्यक्रम नगर निगम की विशेष भूमिका होती है इस बार भी धनबाद नगर निगम की विशेष भूमिका होगी. वही जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने बताया कि 10 जुलाई श्रावण मास की प्रथम सोमवारी को शिव महाआरती का भव्य आयोजन होगा. बता दे कि बनारस के दशाश्वमेध घाट की शिव महाआरती के तर्ज पर महाआरती होगी. धनबाद के हजारों लोग इसके साक्षी बनेंगे आयोजन को पिछली बार की तुलना में और भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार भगवान महादेव की प्रतिमा को और बड़ा आकार दिया जा रहा है. पिछली बार 12 फिट की प्रतिमा थी. इस बार 17/21 फिट की प्रतिमा लगेगी. प्रतिमा संगमरमऱ की भांति सफ़ेद होगी. यह विराट प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगा साथ ही बताया कि सुविख्यात पुरोहित डा. बिपिन मिश्रा की एक खासियत है कि वे लगातार नॉन स्टॉप शंख बजाने में माहिर है. 3 मिनट से ज्यादा समय तक लगातार शंख बजा सकते हैं और इस अद्भुत नजारे को लोग देख पाएंगे.

 

ये भी पढ़ें :  झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, Yellow Alert जारी