सुप्रीम कोर्ट से भी अतीक को झटका, जानें क्या है मामला

सुरक्षा को लेकर याचिका खारिज

125

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के प्रमुख माफियाओं में शुमार अतीक अहमद को कल गुजरात से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जेल में ला दिया गया है। आज इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। लेकिन अतीक को आज सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। उसके वकील ने बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में उसको यूपी नहीं लाए जाने को लेकर याचिका दाखिल की थी।
अतीक के वकील ने आज सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा कि उसको सुरक्षा की जरूरत है, यूपी पुलिस की हिरासत में उसको जान का खतरा है, कोर्ट को उसकी रक्षा करनी चाहिए। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि उसको यूपी लाया जा चुका है लिहाजा उनके पास इस मामले में सुनने को कुछ नहीं बचा है। इसके बाद अतीक के वकील ने प्रार्थना करते हुए कहा, कम से कोर्ट मेरा यह बयान रिकॉर्ड में लिख ले कि अतीक को जान का खतरा है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि आपको इस मामले में किस भी दखल के लिए पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए, ये वह मामला नहीं है जिसकी सुनवाई हम यहां करें।

इसके बाद अतीक के वकिल ने मामला वापस लेते हुए कहा कि हम पहले हाईकोर्ट जायेंगे।