Shocking : प्रभु की अलग लीला, नन्हें के पेट में पल रहा दूसरा नन्हा

259

ब्यूरो रांची : जहाँ विज्ञान थक जाती है वहीं भगवान् की कुछ ऐसी लीला सामने आती है. जो यह साबित करती है की इस दुनिया में भगवान है. काफी लोग असमंजस में होते हैं. तो काफी लोग भगवान को मानने वाले हैं.शायद ही कुछ लोग होगे जो भगवान कोई नही मानते हैं. लेकिन फिर कुछ ऐसा चमत्कार होता है की वो कुछ लोग भी भगवान की और खींचे चले आते. भगवान के होने का दूसरा प्रमाण प्रकृति को देखकर भी लगता है. क्योंकि दुनिया में कई तरह के जीव-जंतु मौजूद हैं. इनमें इंसान भी शामिल है. इन सबकी उत्पत्ति अचानक धरती पर कैसे हुई इस बात का पता आज तक वैज्ञानिक नहीं लगा पाए हैं, इसलिए इसे ईश्वर की रचना मानी जाती है.

वही कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है, जहां एक आठ महीने का बच्चा प्रेग्नेंट था. उसके पेट में पल रहा था एक बच्चा. जी हाँ आपने सही सुना आठ महीने के बच्चे के गर्भ में आठ महीने का भ्रूण निकला है. बच्चे को जब अस्पताल लाया गया था तो उसे पेट में अत्यधिक सूजन दिखाई दे रही थी. बच्चे का पेट बहुत ज्यादा फूला हुआ था और दर्द से परेशान था.

डॉक्टरों ने जब बच्चे का सीटी स्कैन कराया तो डॉक्टरों की टीम भी हैरान रह गई. बच्चे के पेट से एक दूसरा भ्रूण था, जिसका सिर, बाल और दोनों हाथ-पैर भी बन चुके थे.रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे के पेट में एक भ्रूण यानी बच्चा है. यह बहुत अचरज की बात थी. बच्चे को तत्काल चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स की टीम ने पूरी जांच की. फिर चार घंटे तक जटिल ऑपरेशन कर बच्चे के पेट से भ्रूण को निकाला गया.

जानकारी अनुसार निकाले गये बच्चे के भ्रूण को पैथालाजी विभाग में भेज दिया गया.सफल ऑपरेशन करने वाले टीम लीडर डॉ. डी कुमार के अनुसार ऐसा मामला बहुत कम देखने को मिलता है. संभवत: पूरी दुनिया में ऐसे 200 मामले हो चुके हैं. प्रयागराज में और उनके अब तक के चिकित्सीय जीवन में यह पहला ऑपरेशन है. यह एक तरह की बीमारी है, जिसे फीटस इन फीटस कहते हैं. फीटस इन फीटस नामक बीमारी गर्भवती के पेट में अंडों से बच्चे बनते हैं. अंडों में कभी-कभी स्पर्म होने से जुड़वा बच्चे बन जाते हैं. किन्हीं परिस्थिति में जुड़वा बच्चों में एक तो मां के पेट में विकसित होता है और दूसरा शिशु के पेट के भीतर चला जाता है और वहीं विकसित होने लगता है. फिलहाल जिस बच्चे का ऑपरेशन हुआ वो अब स्वस्थ है और डाक्टरों की निगरानी में है.

Also Read : Jaipur Train Firing : चलती ट्रेन में RPF कांस्टेबल ने की फायरिंग, 4 लोगों की मौत