छह कुलपतियों को कारण बताओ नोटिस

वह रिपोर्ट अभी तक राजभवन नहीं पहुंची

75

कोलकाता : राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने साप्ताहिक रिपोर्ट को लेकर विवि के छह कुलपतियों को शो-कॉज किया है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को काजी नजरुल विश्वविद्यालय, सिद्धो-कान्हो-बिरसा विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय, कल्याणी विश्वविद्यालय और वर्दवान विश्वविद्यालय के कुलपतियों को शोकज का पत्र भेजा है।

राज्यपाल ने राज्य के 6 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को साप्ताहिक रिपोर्ट जमा नहीं करने पर दिया गया। राजभवन की ओर से पत्र भेजकर कुलपतियों से विश्वविद्यालय पर साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट नहीं मिलने पर राज्यपाल ने दोबारा पत्र लिखा है। फिर भी कोई रिपोर्ट नहीं आने पर कुलपतियों को कारण बताने को कहा गया है।

विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कुलपतियों को पत्र भेजकर राज्य के विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक कामकाज की साप्ताहिक रिपोर्ट देने को कहा था। कुलपति को पत्र भेजकर अप्रैल में रिपोर्ट मांगी थी। हालांकि वह रिपोर्ट अभी तक राजभवन नहीं पहुंची।

राज्यपाल की ओर एक पत्र के माध्यम से शुक्रवार को कुलपतियों को रिपोर्ट भेजने के लिए याद दिलाया गया है। हालांकि उस पत्र को देने के बाद से ही राज्यपाल और राज्य सरकार से टकराव शुरू हो गया। इस विषय पर राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने भी खुलकर नाराजगी जताई थी।