तृणमूल कार्यकर्ता के घर के सामने रखा कफन, दहशत

59

 

दक्षिण 24 परगना :  तृणमूल कार्यकर्ता के घर के दरवाजे के सामने सफेद फूलों की माला और सफेद कपड़ा रखा गया। इसका आरोप विपक्ष पर लगा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह यह घटना दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना ब्लॉक के नारायणपुर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 255 पर हुई। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के दौरान यह घटना विपक्षी दल के नेताओं के साथ घटी थी जिसका आरोप उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर लगाया था। लेकिन, इस बार दृश्य कुछ और ही है।

उल्लेखनीय है कि यह घटना मंगलवार सुबह तृणमूल कार्यकर्ता तरुण जाना के घर पर हुआ। सुबह उठकर जब उनके परिजन दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो देखा कि सफेद फूल की माला और सफेद कपड़ा दरवाजे पर रखा हुआ है। बता दें कि सफेद फूल और सफेद कपड़ा तब इस्तेमाल किया जाता जब किसी के घर में मौत होती है। वहीं, इस घटना के बाद से तरुण और उनके परिवार के लोग डरे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाकर सफेद कपड़ा और रजनीगंधा की माला बरामद की।

गौरतलब है कि चुनाव में उस बूथ से तृणमूल की चंपा बैरागी जीतीं। तरुण जाना तृणमूल उम्मीदवार के करीबी थे। पेशे से बस कंडक्टर तरुण ने इस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने से लेकर बूथ संगठन को मजबूत करने तक का काम किया था। कथित तौर पर, जब पार्टी का उम्मीदवार जीतीं, तो उन्हें विपक्ष के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। आरोप है कि इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं। आरोप है कि किसी ने रात के अंधेरे में उनके घर के सामने सफेद कपड़ा और रजनीगंधा की माला रख दी तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।