शुभेंदु ने मुख्यमंत्री को लेकर दिया विस्फोटक बयान

सारदा मामले को लेकर किया प्रेस कांफ्रेंस

92

कोलकाता: राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सारदा घोटाला मामले में फिर विस्फोटक बयान दिया है। कुछ दिनों पहले शुभेंदु ने सारदा मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने इस संबंध में सीबीआई को एक पत्र भी दिया था। वहीं इस बार विपक्षी दल के नेता ने सारदा मामले में ईडी की भूमिका पर असंतोष जताया है। उन्होंने कहा कि सारदा ने मुख्यमंत्री को लेकर कोई जांच नहीं हुई है। यह शिकायत मेरी जांच एजेंसी के खिलाफ है। सबसे बड़ी लाभार्थी ममता बनर्जी हैं। ईडी ने उनकी जांच नहीं की। अपने घर के सभी कर्मचारियों को बुलाया। पार्टी में सभी को बुलाया जिन्होंने उनका फोन उठाया उनसे पूछताछ की लेकिन आप अभी तक असली जगह यानी सिर तक नहीं पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि शुभेंदु ने शुक्रवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 150 करोड़ के टेंडर बेनियम का आरोप लगाया था। उन्होंने इस मामले को लेकर राज्यपाल को पत्र भी लिखा। शुभेंदु ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यवस्था नहीं हुई तो वह ईडी को भी पत्र लिखेंगे। इसी संदर्भ में विपक्षी नेता ने सारदा मामले में अपना असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर ईडी को लगता है कि वे राज्य के महत्वपूर्ण राजनीतिक नेता के बारे में सोचेंगे तो विपक्षी दल के नेता इसके लिए नहीं बैठेंगे। 2 करोड़ 28 लाख लोगों ने मुझे उनके भ्रष्टाचार और चोरी को उजागर करने के लिए भेजा है।

वहीं, तृणमूल के राज्य सचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने सारदा घोटाला मामले पर शुभेंदु अधिकारी पर पलटवार किया। तृणमूल प्रवक्ता ने कहा कि सारदा का पैसा कांथी नगरपालिका खाते में जमा किया गया था। सीबीआई-ईडी को पीएमएलए एक्ट के तहत शुभेंदु अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। सुदीप्त सेन की चिट्ठी सच साबित हो रही है।